अयोध्या: नवनिर्मित भवन में मिला युवक का शव
पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। महराजगंज थाना क्षेत्र के रसूलाबाद में स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक नवनिर्मित भवन में सोमवार देर सायं एक युवक की लाश पाई गई। युवक की शिनाख्त राम जोखन निषाद के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर शाम मिली सूचना पर बजरंग फीलिंग स्टेशन के निकट नवनिर्मित भवन में रसूलाबाद के निवासी विश्राम निषाद के 45 वर्षीय पुत्र राम जोखन निषाद का शव पाया गया।
उन्होंने बताया कि मृतक के भाई गोविंद के अनुसार राम जोखन नशेड़ी प्रवृत्ति का था अक्सर गायब हो जाया करता था। उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा। जांच चौकी प्रभारी रसूलाबाद अमित कुमार सिंह को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें:-राजभवन में राष्ट्रपति मुर्मू से सीएम योगी ने की मुलाकात, खादी की शॉल और श्रीकृष्ण की मूर्ति की भेंट
