रायबरेली: डाक विभाग के GDS कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानिये किस बात से हैं नाराज?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ऊंचाहार, रायबरेली। अखिल भारतीय डाक सेवक संघ के आह्वान पर डाक विभाग के जीडीएस कर्मचारियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। डाक कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में डाकघर के सामने धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की है।

ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से डाकघर का सामान्य कामकाज प्रभावित हुआ है। डाक कर्मचारियों का कहना है कि आठ घंटे डयूटी के साथ भत्ता, सर्विस इंक्रीमेंट, स्वास्थ सुविधा, ग्रेच्युटी बढ़ोतरी आदि मांगों के पूरा होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

मंगलवार को मुस्तफाबाद के डाकघर में कर्मचारियों ने धरना दिया, जिसमें संगठन के नेताओं ने ऐलान किया कि उनकी मांगें जब तक पूरी नहीं होती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण क्षेत्र के ग्रामीण डाकघर शंकरपुर, जमोड़ी, लोधवारी, रूस्तमपुर, पचखरा, कोटिया चित्रा, ईश्वरदास पुर, कोटरा बहादुर गंज और गंगौली आदि में ताला बंद रहा।

इसके अलावा अन्य कर्मचारियों ने भी कामकाज बंद रखा, जिसके कारण सरकारी विभागों के जरूरी डाक का वितरण नहीं हो पाया। यही नहीं डाक विभाग के अन्य कामकाज भी इससे प्रभावित हुए हैं। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में कमलेश द्विवेदी, प्रदीप सिंह, राम अवध मिश्र, नागेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: अपराधी की चल-अचल संपत्ति की हुई कुर्की, पुलिस की कार्रवाई से Criminals में दिखा खौफ!

संबंधित समाचार