Unnao Accident: मंगेतर के साथ जा रहे युवक की बाइक में वाहन ने मारी टक्कर… मौत, युवती की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में सड़क हादसे में युवक की मौत।

उन्नाव में मंगेतर के साथ जा रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में मंगेतर के साथ खरीदारी कर लौट रहे युवक की बाइक में अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए औरास सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवती की हालत गंभीर देखते हुये उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

बता दें कि और औरास थानाक्षेत्र के शाहपुर तोंदा गांव निवासी अमरेश (25) पुत्र सुरेश की शादी थानाक्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवती के साथ 23 दिसंबर को होनी थी। सोमवार अमरेश अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिये बाइक से निकला और देरशाम अपनी मंगेतर के घर पहुंच गया। जहां से दोनों बाइक से खरीदारी करने चले गये।

खरीदारी कर लौटते समय जैसे ही वह लोग लोधाटिकुर गांव के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर  मार दी। घटना में दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने घटना की  जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अमरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवती की हालत को गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया  शादी की खुशियां माता में बदल गयी। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना के बाद मां शिवकली समेत परिजन रो-रोकर बेहाल है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर भिड़ी दो छात्राएं… फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

 

संबंधित समाचार