अयोध्या: मागों को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ हुआ मुखर, कल से चार दिन तक करेगा विरोध-प्रदर्शन, जानें मामला
अयोध्या। जिला अस्पताल में कर्मचारियों के आवासों को खाली कराने और एसीपी का एरियर कई वर्षों से न बनने से नाराज चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं मुखर हो गया है। सीएमएस डॉ. बृज कुमार को नौ बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपते हुए गुरुवार से रविवार तक काला फीता बांधकर विरोध व्यक्त करने का निर्णय लिया है। इसके बाद 18 दिसम्बर से तीन दिन तक दो घंटे कार्य बहिष्कार और 21 दिसम्बर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
संघ के अध्यक्ष रामबली गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों को विगत कई वर्षों से ग्रीष्म व शीतकालीन वर्दी और धुलाई भत्ता नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद कर्मियों को वर्दी पहनने का दबाव बनाया जा रहा है। आईकार्ड भी अभी तक नहीं दिया गया है।
जीपीएफ निकलवाना हो तो प्रार्थना पत्र देने के छह माह बाद तक नहीं मिलता। ऐसी तमाम समस्याओं की कई बार शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं निकला। ऐसे में कर्मचारियों ने आंदोलित होने का मन बनाया है, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी। मंत्री अभय कुमार दुबे ने बताया कि एसीपी के एरियर का समय से भुगतान न होने के कारण मानसिक क्षति भी पहुंची है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: IIIT के दीक्षांत समारोह में बोले CM Yogi, कहा- AI की मदद से हम डिजिटल हॉस्पिटल की ओर बढ़ा सकते हैं कदम
