लखनऊ: लोस चुनाव से पूर्व कांग्रेस और नैतिक पार्टी में बनी सहमति, दोनों साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, हुआ गठबंधन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है। बड़ी पार्टियां कहीं छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रही हैं, कहीं इसके लिए बात चल रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय व नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र भूषण पांडेय के बीच एक सहमति बनी है। 

बताया जा रहा है कि शर्तो के अधीन नैतिक पार्टी, कांग्रेस पार्टी की साथी पार्टी के रुप में काम करेगी। अजय राय व चन्द्र भूषण पांडेय ने पूरे मामले की जानकारी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर दी है। 

ये प्रेस वार्ता कांग्रेस कार्यालय, नेहरू भवन, माल एवेन्यू, लखनऊ में आयोजित की गई है। नैतिक पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया है। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कॉंग्रेस और नैतिक पार्टी अब एक मंच पर आ गई हैं। बतायाा जा रहा है कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाली कॉंग्रेस की यात्रा में नैतिक पार्टी के भी शामिल होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के दो साल पूरे, दूसरी वर्षगांठ पर फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया धाम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज