बरेली: दबंगों ने महिला की जमीन पर किया कब्जा, जान से मारने की दे रहे धमकी
बरेली, अमृत विचार। दबंगों ने महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया जिसका कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। जिसके बाद लगातार महिला को रास्ते में घेरकर फैसले का दबाव बनाते हैं और फैसला न करने पर महिला को जान से मारने की धमकी देते हैं। वहीं धमकी देने के बाद दबंग फरार हो जाते हैं। पीड़ित महिला ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना बिथरी चैनपुर के गांव दासपुर परगना निवासी हरप्यारी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले बिजेंदर, अनिल और अर्जुन निवासी मोहनपुर रामनगर थाना बिथरी चैनपुर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है जिसकी तारीख लेने के लिए वह 7 दिसंबर को कोर्ट पर आई थी।
तभी दबंगों ने बड़े डाकखाने के पास घेरकर उसको जान से मारने की धमकी देते हुए मुकदमा वापस करने की बात कही और वहां से फरार हो गए। दबंग कहते हैं उनका बड़े-बड़े नेता के साथ में रहना है। पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर सकती।
ये भी पढे़ं- बरेली: गन्ने से भरे ट्रक ने 3 छात्रों को मारी टक्कर, इलाज के दौरान एक की मौत
