Etawah News: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप, चार साल पहले हुई थी शादी

इटावा में विवाहिता का फंदे से शव लटका मिला।

Etawah News: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप, चार साल पहले हुई थी शादी

इटावा में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका की चार साल पहले धूमधाम से शादी हुई थी।

इटावा, अमृत विचार। विवाहिता का संदिग्ध हालात में शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

उसराहार थानाक्षेत्र में कछपुरा गांव में 23 साल की प्रेमशिखा पत्नी गुरदीप शाक्य अपराह्न के समय पर अपनी ससुराली घर में फांसी के फंदे पर लटक पाई गई। उसके ससुरालियों ने खुदकुशी करने की सूचना दी। मृतिका के भाई फरुखाबाद के थाना नबाव गंज क्षेत्र के गांव सिरौली मोहम्मदाबाद के रहने जगमोहन व अन्य मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पति ने परिजनों के साथ प्रेमशिखा को मारपीट करके मार डाला फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया।

प्रेमशिखा की चार साल पहले धूमधाम से शादी हुई थी, पति गुरदीप के साथ नोएडा में बेहतर तरीके से जीवन बसर कर रही थी। वह इस साल करवाचौथ से एक सप्ताह पहले ही ससुराली गांव में आई हुई थी। जिसके बाद पति उसको नोएडा नहीं ले गया। ससुराल में किसी न किसी बात को लेकर आए दिन विवाद हुआ करता था(

जिसके चलते इन लोगों ने हत्या कर दी। प्रेमशिखा से एक तीन साल का बेटा अभिनव है। वह सरल स्वभाव की थी और वह स्नातक तक  शिक्षित थी। उसकी मौत से मायके वालों में कोहराम मच गया,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी हेमंत कुमार सौलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- UP Police Transfer: कानपुर कमिश्नरेट से छह ACP का हुआ तबादला, इनको मिली यहां तैनाती, देखें- पूरी लिस्ट

ताजा समाचार