पीलीभीत: चीनी मिल में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, एसओ-एसपी ने टाला, अब लिखी FIR, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर एक ग्रामीण से ठगी कर ली गई। एक लाख रुपये मांगे गए थे। मगर पीड़ित 61200 रुपये की व्यवस्था ही कर सका। पुलिस पहले मामले को टाल गई थी। अब कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बरखेड़ा थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में बरखेड़ा पुलिस ने मुसराह गांव निवासी दीनदयाल ने बताया कि उसकी दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर के रहने वाले अजय कुमार से पुरानी पहचान है। एक मई 2022 को सुबह 11 बजे आरोपी उसके घर आया और बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर एकाउंटेंट पद पर नौकरी लगवा देगा। इसके एवज में एक लाख रुपये का खर्च बताया। उसके बाद प्रतिमाह बीस हजार रुपये वेतन मिलेगा। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने बीस हजार रुपये दे दिए।
इसके अलावा कई बार में 41200 रुपये खाते में भेजे। इसके बाद काफी समय तक टालमटोल चलती रही। नौकरी न लगने पर ठगी का एहसास हुआ तो दिए गए 61200 रुपये वापस मांगे। मगर आरोपी ने रुपये देने से इनकार कर दिया और धमकी देने लगा। थाने में शिकायत की गई। एसपी को भी शिकायत पत्र दिए, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। तब जाकर कोर्ट की शरण ली गई।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत : ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत तो पता चला डॉक्टर नहीं झोलाछाप था..जानिए पूरा मामला
