मुरादाबाद : मालगाड़ी दुर्घटना मामले में 10 कर्मचारियों के बयान दर्ज, कार्रवाई जल्द

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कैरेज एंड वैगन के खाते में जा सकती है दुर्घटना, तीन दिसंबर की रात 10:26 बजे दो वैगन उतरे थे

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर रेलवे स्टेशन से चलने के साथ ही यार्ड में बेपटरी मालगाड़ी दुर्घटना मामले में 10 रेल कर्मचारियों के बयान के बाद प्रमुख रूप से तीन विभाग के कर्मचारी घबराए हुए हैं। सिविल इंजीनियरिंग, कैरेज एंड वैगन और परिचालन विभाग के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। संभव है कि रेल प्रबंधन बहुत जल्द ही इस मामले के जिम्मेदारों पर कार्रवाई का ऐलान कर देगा।

तीन दिसंबर की रात रामपुर यार्ड में यह दुर्घटना हुई थी। मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए थे। जानकार, कर्मचारियों के बयान के बाद कैरेज एंड वैगन विभाग के खाते में दुर्घटना को जोड़े जाने से इनकार नहीं कर रहे हैं। मामले में बयान की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गयी। चालक, गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्रैकमैन सहित 10 के लोगों के बयान दर्ज हुए। रामपुर यार्ड में मालगाड़ी बेपटरी होने से मुरादाबाद- लखनऊ रेल खंड में चार घंटे तक प्रत्यक्ष रूप से रेल यातायात बाधित हुआ था। जम्मू से वाराणसी के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया था। अन्य कई ट्रेनों को रेलवे जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा था।

उधर, कई ट्रेनों को चंदौसी होते हुए गुजारा गया था। कई ट्रेनों को रेलवे स्टेशन और रेलवे जंक्शन पर रोक दिया गया था। बेगमपुरा एक्सप्रेस के अलावा बाघ एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस को भी बरेली कैंट रेलवे स्टेशन से चंदौसी होते हुए गुजारा गया था। आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, सुहेलदेव सुपरफास्ट ट्रेन, अयोध्या एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा था। रेलवे पीआर सेल के अभिषेक दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। रिपोर्ट के बाद इसके कारण और कार्रवाई की पुष्टि हो पाएगी।

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड में कोरोना महामारी के बाद से धूम्रपान में गिरावट रुकी, अध्ययन में हुआ खुलासा

संबंधित समाचार