शाहजहांपुर: सरकारी अस्पताल में रहेंगे डॉक्टर, स्टाफ यूनिफार्म में 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान डाक्टर और अन्य स्टाफ यूनिफॉर्म में नहीं होते है। डाक्टर और स्टाफ के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर व अन्य स्टाफ यूनिफॉर्म में नियमित रहेंगे और ड्रेस पर अपनी नेम प्लेट लगाएगे। जो डॉक्टर व स्टाफ यूनिफॉर्म में नहीं मिलेंगे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डा आरके गौतम ने आदेश जारी किए है।

बता दे कि मेडिकल कॉलेज, सीएचसी और पीएचसी पर डॉक्टर व अन्य स्टाफ यूनिफॉर्म में नहीं होते है। अधिकांश डाक्टर जींस पैंट और टी शर्ट आदि में होते है। इसी प्रकार अन्य स्टाफ भी जींस की पैंट पहने रहते है। शासन ने आदेश जारी किया है कि सरकारी अस्पताल में डाक्टर जींस की पैंट और टी शर्ट पहनकर नहीं आएंगे बल्कि ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहेंगे। डाक्टर को ड्रेस कोड में ही अस्पताल में हाजिरी लगानी होगी।

डाक्टर मनमर्जी के कपड़े पहनकर आते थे। अस्पताल में पता नहीं चल पता है कि डाक्टर व अन्य स्टाफ का। सीएमओ को निर्देश दिए गए कि  इसका कड़ाई से पालन किया जाए। डाक्टर व प्रत्येक कर्मचारी अपनी यूनीफार्म पर नेम प्लेट जरुर लगाएगा। निरीक्षण के दौरान डाक्टर व अन्य स्टाफ यूनीफार्म में न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सीएमओ ने दो दिन पहले ददरौल सीएचसी पर निरीक्षण किया था। डाक्टर व अन्य स्टाफ यूनीफार्म में न मिलने पर नाराजगी जताई थी। सीएमओ ने डाक्टर और अन्य स्टाफ को निर्देश दिए है कि डयूटी के दौरान यूनीफार्म में रहेंगे और नेम प्लेट जरुर जरुर लगाएंगे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: कल ओसीएफ मैदान में विवाह बंधन में बंधेंगे 1201 जोड़े

संबंधित समाचार