शाहजहांपुर: कल ओसीएफ मैदान में विवाह बंधन में बंधेंगे 1201 जोड़े

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सीडीओ-डीडीओ ने लिया तैयारियों का जायजा, खाकर जांची लड्डू, गुलाब जामुन की गुणवत्ता

शाहजहांपुर, अमृत विचार: कल शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1201 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। तीन दिन से प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। बृहस्पतिवार देर शाम तक तैयारियां चलती रहीं। निरीक्षण के लिए पहुंचे सीडीओ एसबी सिंह ने लड्डू और गुलाब जामुन को खाकर गुणवत्ता की जांच की। आज शाम तक सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगीं।समारोह का आयोजन इस बार ओसीएफ रामलीला मैदान में 16 दिसंबर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से भव्य रूप से किया जा रहा है।

जिसकी तैयारियों पांच छह दिनों से चल रही हैं। वर-वधू व जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की ओर आमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं। साथ ही सीडीओ आफिस से विवाह के रजिस्ट्रेशन करा चुके वर-वधू पक्ष को अलर्ट मैसेज उनके मोबाइल नंबर पर सेंड कर दिए गये हैं। विवाह समारोह में आने वाले जनाती-बाराती के लिए पकवान बनाने में  कारीगर जुटे हुए हैं और टेंट-पंडाल बनकर तैयार हो रहा है।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को सीडीओ एसबी सिंह, डीडीओ पवन कुमार सिंह ने ओसीएफ रामलीला मैदान में चल रही तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने कारीगरों की ओर से तैयार किए जा रहे, लड्डू, काला जामुन खाकर स्वाद चखा। शादी विवाह के लिए पंडाल, पार्किंग, शौचालय आदि की व्यवस्था देखी। जेसीबी से मिट्टी समतलीकरण कर मैदान को गढ्ढा मुक्त किए जाने का कार्य भी अधिकारियों ने देखा।

अधिकारियों ने बताया कि विवाह के लिए आमंत्रण पत्र बंट चुके हैं। तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। बीडीओ, ईओ स्तर से आनलाइन आवेदन सत्यापन रिपोर्ट भी आ चुकी है। वर-वधू पक्ष को विवाह समारोह स्थल पर लाने ले जाने की जिम्मेदारी संबधित निकाय, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान डीडीओ पवन कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश पाठक आदि मौजूद रहे।

तहसीलवार बनाए जा रहे पंडाल: तहसील बार पंडाल बनाए जा रहे हैं। जिसमें वैवाहिक जोड़ों के लिए पंडाल में मंडप पर नंबर आवंटित किए हैं। निमंत्रण पत्र में उस नंबर को डाल दिया गया है। एक मंडप में चार शादियां होगी। जिनके पास ही उपहार सामग्री रखी जाएगी। आवंटित स्थान पर संबंधित ग्राम पंचायत का सचिव मंडप के पास पहुंचेगा और जोड़ों को सामान और जेवर सौंपकर रिसीविंग ले लेगा। जिससे लोगों को सामान लेने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। पांच तहसीलों के अलग-अलग पंडाल होंगे। संबंधित तहसील के पंडाल में खाने की व्यवस्था होगी।

दूल्हा-दुल्हनों को दिए जाएंगे उपहार: दो जोड़ी साड़ी का सेट, दो चुनरी, लड़के के लिए पैंट शर्ट का कपड़ा, पगड़ी, फेंटा, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी का बिछिया, एक स्टील का डिनर सेट, एक प्रेशर कुकर, एक ट्रॉली बैग, एक वैनिटी किट, एक दीवार घड़ी, एक कंबल, एक सीलिंग फैन, एक किलोग्राम लड्डू का डिब्बा।

बरातियों को मिलेगा लजीज खाना: कार्यक्रम में 25 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें 500 वीआईपी खाने की व्यवस्था अलग से की जा रही है। इसके लिए 150 कारीगर लगाए गए हैं। वीआईपी खाने में मटर पनीर, कड़ाई पनीर, दाल मखनी, मिस्सी और नॉन, पूड़ी, रायता वैज, रायता और मिठाई में रसगुल्ला और पुलाव रहेगा। वहीं बारातियों के लिए, छोले, मटर आलू टमाटर की सब्जी, मिक्स वैज, दाल की अरहर, पूड़ी और जीरा चावल व मिठाई में रसगुल्ला की व्यवस्था रहेगी। 15 क्विंटल लड्डू बनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: किशोरी का शव पेड़ से दुपट्टे से लटका मिला, मौके पर एएसपी सिटी 

संबंधित समाचार