शाहजहांपुर: किशोरी का शव पेड़ से दुपट्टे से लटका मिला, मौके पर एएसपी सिटी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शाहजहांपुर, मदनापुर, अमृत विचार: हुकुम नगला गांव की एक किशोरी का शव गांव के बाहर खेत पर एक पेड़ से दुपट्टे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा। किशोरी का मोबाइल और चप्पल पेड़ के नीचे पड़ी थी। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। एएसपी सिटी ने मौका मुआयना किया और परिवार वालों से पूछताछ की। थाना क्षेत्र के गांव हुकुम नगला निवासी अहिवरन बुधवार की रात आठ बजे खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए चले गए। घ

र पर उनकी 16 वर्षीय बेटी नीतू देवी व अन्य लोग थे। अहिवरन गुरुवार की सुबह पांच बजे घर पर गए तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और कमरे में चारपाई पर बेटी नहीं थी। उन्होंने पत्नी व अन्य लोगों से पूछा कि नीतू कहां गई। लेकिन किसी को पता नहीं था। वह परिवार वालों के साथ बेटी की तलाश में जुट गए। ग्रामीण सुबह सात बजे खेत पर जा रहे थे। गांव वालों रामपाल के खेत में एक किशोरी का शव दुपट्टे से पेड़ से लटका हुआ था।

खबर मिलने पर अहिवरन मौके पर गए और देखा कि उसकी बेटी का शव लटका हुआ है। उन्होंने थाने पर  सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक अश्ववनी कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। किशोरी का मोबाइल और चप्पल पेड़ के नीचे पड़ी थी। एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने मौका मुआयाना किया। उन्होंने परिवार वालों से जानकारी की। चर्चा है कि घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग बताया जाता है।

पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया। पुलिस काल प्रिंट निकलवायेगी। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतका नीतू पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

किशोरी का शव दुपट्टे से पेड़ से लटका मिला था। उसका मोबाइल और चप्पल पेड़ के नीचे मिला है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी। पुलिस जांच कर रही है।- सुधीर जायसवाल, एएसपी सिटी

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: घूरे में मिला नवजात का शव, हाथ बाहर निकला हुआ था

संबंधित समाचार