पीलीभीत: नाले में मिला नवजात का शव, ग्रामीणों को शक कोई फेंक कर गया, छानबीन में जुटी पुलिस
पीलीभीत, अमृत विचार। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव उगनपुर ने शुक्रवार सुबह नाले में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण रोज की तरह कामकाज पर जाने को निकले तो शव पर नजर पड़ी। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई।
इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने शक जताया कि कोई बाहरी व्यक्ति नवजात का शव फेंक गया होगा। सुहास चौकी प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि जांच की जा रही है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: एक रात में आठ स्थानों पर ताले तोड़ समेटा सामान, धार्मिक स्थल भी बने निशाना..पुलिस बेपरवाह!
