UP: बादशाह गैंग की दहशत… छात्र ने स्कूल जाना छोड़ा, बेल्टों से पिटाई कर बनाया वीडियो, एक गिरफ्तार, इतने अभी भी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बादशाह गैंग के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर में युवक ने बादशाह गैंग के सदमें से हाईस्कूल के छात्र ने स्कूल जाना छोड़ दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर, अमृत विचार। कारोबारी के हाईस्कूल में पढ़ने वाले बेटे को बेल्टों से पीटने के बाद धमकी देकर रंगदारी वसूलने के मामले में हनुमंत विहार पुलिस ने रंगदारी, वसूली समेत अन्य धाराओं में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बादशाह गैंग का सरगना फुरकान उर्फ लेड़ी फरार हो गया, जबकि पुलिस ने उसके साथी अंशुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बादशाह गैंग से सहमें छात्र ने स्कूल जाना छोड़ दिया है, जिसके बाद परिजनों को उसके भविष्य की चिंता सता रही है। परिजनों का कहना है कि कुछ समय बाद बोर्ड की परीक्षाएं है।   

हनुमंत विहार निवासी हार्डवेयर कारोबारी संदीप गुप्ता का इकलौता बेटा शशांक बसंत विहार स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। कुछ दूरी पर कोचिंग भी पढ़ता है।

शशांक ने बताया कि करीब कुछ दिन पूर्व कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र से कहासुनी हो गई थी। अगले दिन खुद को बादशाह गैंग के सरगना बताने वाले बाबूपुरवा निवासी फुरकान उर्फ लेड़ी, अंशुल यादव अपने साथियों संग आए और कोचिंग के बाहर उसकी बेल्टों से पिटाई कर दी और मारपीट का वीडियो भी बनाया था।

जिसके बाद गैंग वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगा। गैंग के भय में शशांक ने कभी स्कूल की फीस तो कभी चोरी कर आरोपियों को 60 हजार रुपये तक दे दिए।

बीते मंगलवार को शशांक ने गैंग को दोबारा 15 हजार रुपये दिए। बुधवार को 20 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की गई। मना करने पर स्कूल के बाहर आकर सभी ने बेल्टों से पिटाई की। परिजनों ने शशांक के शरीर पर बेल्टों के निशान देखें, जिसके बाद उसने आपबीती बताई। गुरुवार को हनुमंत विहार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। 

छात्र की सूझबूझ से दर्ज हुई रिपोर्ट 

बादशाह गैंग का शिकार हुए छात्र शशांक ने भले ही परिजनों को बात नहीं बताई, लेकिन वह आरोपियों की धमकी भरी बातें मोबाइल पर रिकॉर्ड करता रहा। जब सरगना फुरकान के साथी अंशुल व उसके साथी 15 हजार रुपये लेने पहुंचे तब भी उसने अपने मोबाइल से ही फुरकान से बात कराई। यही बातें आरोपियों पर केस दर्ज करने की मजबूत वजह बनी। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, वरना पुलिस मामले को पहले मामूली लड़ाई झगड़ा मान रही थी। 

बेटा सदमें में है, कैसे भेज दें स्कूल

गिरोह के सदस्यों से एक माह तक प्रताड़ित रहे कलेजे के टुकड़े के शरीर पर चोटों के निशान देख पिता भी भयभीत हैं। कारोबारी संदीप ने बताया कि आरोपियों का सरगना फरार है, बेटा सदमे में है, ऐसे में बच्चे को स्कूल कैसे भेजा जा सकता है। 

अंशुल साथियों संग रेस्टोरेंट में कर चुका है ताबड़तोड़ गोलीबारी

बादशाह गैंग का सदस्य न्यू श्याम नगर निवासी अंशुल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, सेवन सीएलए, रंगदारी, सहित गंभीर धाराओं में नौबस्ता और हनुमंत विहार थाने में चार मुकदमें दर्ज हैं। सितंबर 2022 को अंशुल व उसके साथियों ने किदवईनगर के ब्लॉक में रेस्टोरेंट संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं, मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा हुआ था। वहीं 2021 में अंशुल ने बख्तौरी पुरवा में फूल सिंह के मकान पर कई बम मारे थे। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। 

छात्र को धमका कर रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।  जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।- अभिषेक पांडेय, एसीपी नौबस्ता

ये भी पढ़ें- Kannauj में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव बोले- लोकसभा चुनाव में भाजपा को आइना दिखाएगा पीडीए

संबंधित समाचार