Kanpur: CSJMU में बीएएमएस छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने रोड जामकर किया हंगामा, इन मांगों को लेकर नारे भी लगाएं
कानपुर में सीएसजेएमयू के छात्रों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
कानपुर में सीएसजेएमयू के छात्रों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हंगामा देख विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में शुक्रवार को बीएएमएस छात्रों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय का रोड जामकर जमकर हंगामा किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुनर्मुल्यांकन प्रक्रिया को समाप्त कर दिया था। जिसके विरोध में छात्र-छात्राओं ने हंगामा करते हुए वापस पुनर्मुल्यांकन चालू करने की मांग की। हंगामे के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया की तीन दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
छात्र-छात्राओं का हंगामा देख विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एकता जिंदाबाद, विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं। हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन जबरदस्ती छात्राओं को फेल कर रहा है, जब हम लोगों ने पुनर्मूल्यांकन कराया तो सभी छात्रों के नंबर 10 से 20 तक बढ़ गए। लेकिन अब विश्वविद्यालय ने अचानक से नोटिस जारी करते हुए कहा कि पुनर्मुल्यांकन प्रक्रिया को बंद किया जा रहा है। इससे विश्वविद्यालय की परीक्षा लेट हो रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: मारपीट में घायल युवक की 87 दिन बाद इलाज के बाद मौत, नाराज परिजनों ने शव रखकर जमकर किया हंगामा
