हरदोई: शौचालय में ताला लगाकर चलता बना केयर टेकर, तीन घंटे तक रोते-बिलखते रहे बच्चे, हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बच्चों ने केयर टेकर पर लगाया गंभीर आरोप

हरदोई। सामुदायिक शौचालय का केयर टेकर स्कूल के बच्चों को शौचालय में बंद कर अपने घर चला गया। वहां बंद बच्चों के रोने की आवाज़ सुन कर लोगों के कान खड़े हो गए। उसके बाद उन्होंने केयर टेकर को उसके घर से बुला कर ताला खुलवाया। करीब तीन घंटे बाद उन बच्चों को शौचालय से बाहर निकाला गया। बच्चों का कहना है कि उन्हें जबरन बंद किया गया था।

बताया गया है कि भरावन ब्लाक की ग्राम पंचायत अतरौली में बने हुए सामुदायिक शौचालय में केयर टेकर के रूप में काम कर रहे गोविंद ने शुक्रवार की करीब 8 बजे शौचालय आए हुए स्कूली बच्चों को उसी में बंद कर ताला लगा दिया और अपने घर चला गया। करीब 11 बजे गांव निवासी श्रवण गौतम, प्रदीप मिस्त्री व अशोक आदि लोगों को शौचालय के अंदर से बच्चों के रोने की आवाज़ सुनाई दी। पास जा कर देखा तो वहां कुछ बच्चे शौचालय के अंदर बंद थे, जो रोते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे।

इसके बाद उन लोगों ने केयर टेकर को उसके घर से बुला कर शौचालय में लगा ताला खुलवाया। तब कहीं उन बच्चों को बाहर निकाला जा सका। उसी दौरान केयर टेकर गोविंद वहां से फरार हो गया। शौचालय में बंद 6 वर्षीय अंश पुत्र महेंद्र, 7 वर्षीय सौरभ पुत्र जगदीश और 6 वर्षीय सैफ पुत्र मुन्ना निवासी अतरौली ने बताया कि वे सभी प्राथमिक विद्यालय के छात्र है, वे शौच करने के लिए सामुदायिक शौचालय आए थे, जहां उन्हें केयर टेकर ने थप्पड़ मारकर जबरन शौचालय में बंद कर दिया और चला गया। 

यह भी पढे़ं: लखनऊ : पशुओं का टीकाकरण करने को सचल दल रवाना, CDO ने दिखाई हरी झंडी

संबंधित समाचार