Auraiya Accident: अनियंत्रित बाइक फिसली… चाचा-भतीजे घायल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे घायल।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर औरैया में अनियंत्रित बाइक फिसलने से चाचा-भतीजे घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

औरैया, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। जिससे बाइक सवार दो युवक (चाचा-भतीजा) रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को यूपीडा एंबुलेंस के माध्यम से औरैया जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया। दुर्घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से युवकों के परिजनों को दी गई है।

जनपद जालौन थाना कस्बा गोहन निवासी रमन सिंह 29 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह अपने भतीजे अंकित सिंह 27 वर्ष पुत्र विक्रम सिंह के साथ गुरुवार को अपने बहनोई अर्जुन सिंह कुशवाह के यहां अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंतौल गया हुआ था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे वह अपने भतीजे अंकित के साथ वापस गांव जा रहे थे।

जैसे ही प्लेटिना बाइक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर खंभा संख्या 245 के समीप पहुंची, उसी समय बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बाइक सवार चाचा- भतीजे रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की यूपीडा एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल अंकित सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: CSJMU में बीएएमएस छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने रोड जामकर किया हंगामा, इन मांगों को लेकर नारे भी लगाएं

 

संबंधित समाचार