अमेठी: बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, इस कारण आरोपितों ने की थी हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमेठी। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के रामदेयपुर मजरे मनीरामपुर बीते 10-11 दिसंबर की रात में बरामदे में सोए रामसजीवन व धर्मराजी पर अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसमें अस्पताल ले जाते समय रामसजीवन की रास्ते में मौत हो गई थी। वहीं महिला धर्मराजी को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था। 

मृतक के बेटे सुनील कोरी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302, 307, 324 भादवि व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और मामले के खुलासे में जुट गई थी। 

शुक्रवार को मुंशीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर घटना के बाद प्रकाश में आए तीन अभियुक्तों घनश्याम पाल पुत्र स्वर्गीय बरसाती पाल, सचिन पाल पुत्र घनश्याम पाल निवासी गण रामदेयपुर मजरे मनीरामपुर व लवकुश पाल पुत्र राम प्रसाद पाल निवासी बहरौली थाना धंमौर जनपद सुल्तानपुर को परतोष तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त घनश्याम पाल ने बताया कि उसकी पुत्री का प्रेम-प्रसंग तीन-चार वर्ष पहले सुनील कोरी से चल रहा था, जिससे बचने के लिए वह अपनी पुत्री को लेकर नोएडा चला गया। परंतु सुनील कोरी उसकी पुत्री से फोन पर बात करता रहा जो कि उसे पसंद नहीं था। 

अभियुक्त की पुत्री जब बालिग हो गई तो सुनील उसे लेकर अपने साथ कहीं चला गया और बाद में गांव में आकर रहने लगा। जिसको लेकर अभियुक्त बार-बार अफसोस करता था और परेशान होकर उसने अपने लड़के सचिन के साथ योजना बनाई कि सुनील को मारना ही एकमात्र उपाय है और इस काम में अपने साढ़ू लवकुश को भी शामिल कर लिया। 

इसके बाद 10-11 दिसंबर की रात एक बजे तीनों लोग बांका लेकर सुनील कोरी के घर पहुंचे और बरामदे में सो रहे राम सजीवन कोरी को उसके साढू लवकुश ने पकड़ लिया तथा उसके लड़के  सचिन ने उसपर कई बार वार किया। 

चिल्लाने पर बगल में सोई धनराजी को लड़के सचिन ने बांके से कई बार वार कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद आसपास शोर मचने पर वो लोग भाग गए। 

वहीं अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो बांके गांव के बाहर बाग की  झाड़ियां से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: दुकानों पर मिला प्रतिबंधित पॉलीथीन, 3500 का लगा जुर्माना, जानिये क्या बोलीं अधिशासी अधिकारी?

संबंधित समाचार