लखीमपुर-खीरी: छात्र की मौत को लेकर अभाविप ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: शहर से सटे गांव मीरपुर स्थित चिल्ड्रेन्स एकेडमी के छात्र शिवान्स वर्मा की मौत को लेकर अभाविप परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र एसपी कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। एसपी ने बाहर होने के चलते छात्र नेताओं से मोबाइल पर बात की और कारवाई का आश्वासन दिया। जिस पर एबीवीपी कार्यकर्ता माने और धरना समाप्त कर दिया। 
शहर से सटे मीरपुर स्थित चिल्ड्रेन्स एकेडमी में बुधवार को थाना ईसानगर के गांव मितौला निवासी शिवांस वर्मा (17) की स्कूल में ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। वह कक्षा 12 का छात्र था। छात्र की मौत की सूचना पर परिवार वालों के साथ ही बड़ी संख्या में पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था और स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे।

हंगामे के कारण बैक फुट पर आई कोतवाली सदर पुलिस ने मृतक छात्र के पिता अनिल वर्मा की तहरीर पर स्कूल के प्रबंधक कुमुन्द गोयल, विपिन यादव व अंगद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। इससे अभाविप कार्यकर्ता शुक्रवार को आक्रोशित हो उठे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर एकत्र हुए।

जहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर सीओ सिटी संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और एसपी गणेश प्रसाद साहा को बुलाने की मांग करने लगे। इस पर सीओ सिटी ने पूरी जानकारी एसपी को दी।

बाहर होने के चलते एसपी ने फोन पर बात को और  जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता संतुष्ट हुए और सीओ सिटी को ज्ञापन देकर प्रदर्शन समाप्त कर वापस लौट गए। 

दौड़ लगाते समय गिरकर छात्र की हुई थी मौत: गांव मितौला निवासी अनिल वर्मा का पुत्र शिवांश वर्मा अस्वस्थ्य होने के बाद भी प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी स्कूल आया था। स्कूल में फिजिकल एजुकेशन के प्रैक्टिकल चल रहे हैं। जहां पर विद्यालय के प्रबंधक कुमुद गोयल, प्रधानाचार्य और पीटीआई शिक्षक विपिन यादव ने पुत्र को जबरदस्ती प्रैक्टिकल दौड़ में दौडाया और जब वह बेहोश होकर गिर गया तब विद्यालय द्वारा उसे कोई उपचार नही दिया गया।

विद्यालय में वाहन होने के बावजूद भी घंटो एंबुलेंस का इंतजार किया। मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि इससे छात्र की मौत हुई। विद्यालय ने परिवार वालों को भी कोई सूचना नहीं दी। शिवांस के दोस्त ने घटना की सूचना परिवार के लोगों को दी थी। 

छात्रों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- संदीप सिंह, सीओ सिटी

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: तीर्थ पर पंडा को जान से मारने का प्रयास

संबंधित समाचार