लखीमपुर-खीरी: तीर्थ पर पंडा को जान से मारने का प्रयास
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। छोटी काशी के पौराणिक शिव मंदिर के निकट गोकर्ण तीर्थ पर रात में सो रहे 60 वर्षीय पंडा रामकुमार को जान से मारने के उद्देश्य से बिस्तर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, जिससे पंडा का सामान जल गया साथ ही वह भी झुलस गया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
जिला हरदोई के थाना बालामउ क्षेत्र के ग्राम गाजूपुर निवासी पंडा रामकुमार लगभग 50 वर्षाें से तीर्थ सरोवर पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को पूजन पाठ कराते हैं। रविवार की रात डेढ़ बजे नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक ने पड़ोस में सो रहे पंडा से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर वह गाली गलौज कर मार देने की धमकी देते हुए चला गया।
वह अकेला होने के कारण कुछ नही बोला। थोड़ी देर बाद उसे बिस्तर में आग की गर्माहट महसूस हुई। उठकर देखा तो उसकी रजाई और गद्दे में आग लगी हुई थी। आग से पंडा रामकुमार भी मामूली झुलस गए है। उनके तख्त के पास एक पेट्रोल की शीशी पड़ी मिली है।
रात में ही पंडा रामकुमार ने पंडा समिति के संरक्षक मोहल्ले के सभासद राजेश अवस्थी, अध्यक्ष कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष अशोक जोशी को जानकारी दी। इससे पूर्व पंडा का मोबाइल और कुछ रुपये भी चोरी हो चुके हैं, जिनको पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे तीर्थ परिसर पर देर रात तक अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जो घाट पर बैठकर नशा एवं गलत कृत्य करते हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। कोतवाली निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आग लगने की घटना में पंडा की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
तीर्थ पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग
गोला गोकर्णनाथ पंडा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष अशोक जोशी ने प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका परिषद से मांग की है कि तीर्थ परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, जिससे जमावड़ा लगा रहे अराजकतत्वों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की पहचान की जा सके। साथ ही पुलिस की भी ड्यूटी लगाई जाए। पदाधिकारियों ने पंडा रामकुमार के साथ अपराधिक कृत्य करने वाले की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एक पखवाड़ा पूर्व आग से जली थीं पांच दुकानें
गोला गोकर्णनाथ गोकर्ण तीर्थ परिसर में 20 नवंबर की रात में अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई आग से पांच मालियों की दुकानें जल गई थीं, जिनमें हजारों का नुकसान हुआ था। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
गोकर्ण तीर्थ पर कुछ समय से अराजक तत्वों ने अपना बसेरा बना लिया है, जो देर रात तक बैठककर नशा करते हैं। तीर्थ परिसर में दुकान लगाने वाले माली किशोर सैनी, सूरज सैनी, रामगोपाल, ओमप्रकाश और महेश सैनी की दुकानें आग से जल गई थीे। जिनमें फूल पत्तियां, लकड़ी के तख्त और दुकान का हजारों का सामान जल गया था। नगर पालिका द्वारा गली के ऊपर डलवाई गई फाइबर की टीन भी जलकर राख हो गई थी।
मालियों ने उस समय भी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे तीर्थ के दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से अराजकतत्वों के हौंसले बुलंद हैं, जो आए दिन तीर्थ परिसर पर आपराधिक घटनाएं कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस आग से पांचों मालियों का हजारों का नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें: लखीमपुर-खीरी: परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में फिर फिसड्डी रहे दर्जनों अधिकारी
