पीलीभीत: मकान मालिक और अन्य पर गहराता रहा शक, चोर निकला पुराना कारीगर, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत/बीसलपुर,अमृत विचार: नगर में किराए के मकान में रहकर दुकान चलाने वाले सराफा व्यापारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। दो माह पूर्व काम छोड़कर गए महाराष्ट्र के कारीगर ने ही वारदात की थी। पुलिस चार दिन तक महाराष्ट्र में डेरा जमाए रही और फिर अब धरपकड़ के साथ ही बरामदगी में सफलता मिल गई। आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

बता दें कि  मूल रूप से महाराष्ट्र के सांगली जिले के गरनीकी तालुका अढ़वाड़ी क्षेत्र के निवासी नीलेश पवार वर्तमान में बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद में रहते हैं। उनकी सराफा मार्केट में सराफे की दुकान है। पांच दिसंबर को उनके मकान से पांच किलो चांदी, 70 ग्राम सोना और डेढ़ लाख रुपये चोरी हो गए थे। शक के आधार पर मकान मालिक समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

नामजद किए गए आरोपियों के खिलाफ कोई क्लू नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिस ने अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की और चोर तक पहुंच गई।  इसी  दुकान पर काम कर चुके महाराष्ट्र के जिला सांगली के थाना तांस क्षेत्र के बायफले निवासी शैलेश पाटिल पुत्र उत्तम पाटिल पर शक गहराया। पुलिस ने चार दिन तक महाराष्ट्र में डेरा जमाए रखा और फिर उसकी धरपकड़ की।

कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी किया गया सोना-चांदी और 1.49 लाख रुपये बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने करीब दो माह पीड़ित की दुकान से काम छोड़ दिया था। पांच दिसंबर को मकान में जब कोई नहीं था। उस वक्त वह घुस आया और वारदात की। फिर महाराष्ट्र चला गया था। आरोपी को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: लापता युवक बेसुध मिला, तोड़ा अस्पताल में दम

संबंधित समाचार