यूपी बोर्ड : पांच फरवरी से शुरू हो सकती हैं प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 15 जनवरी तक कोर्स पूरा कराने के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। माध्यमिक स्कूलों में पांच फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 15 जनवरी तक स्कूलों में कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।

139 परीक्षा केंद्रों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, अगले सप्ताह तक सभी निर्धारित केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। 10 वीं में 52 तो 12 वीं में 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। डीआईओएस डाॅ. देवकी सिंह ने बताया कि राजकीय इंटर कालेजों समेत कई वित्त विहीन कालेजों में अभी तक बच्चों का कोर्स पूरा नहीं हो सका है। परीक्षा की तिथि नजदीक आने से छात्र-छात्राओं की भी चिंता बढ़ी है। सभी शिक्षकों को जल्द कोर्स पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे बच्चों को रिवीजन के लिए समय मिल सके।

ये भी पढे़ं- बरेली: ओपीडी में नहीं बोर्ड की शोभा बढ़ा रहे स्थाई डॉक्टर

संबंधित समाचार