सामूहिक विवाह : दूसरे दिन 533 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

434 हिंदू जोड़ों ने लिए फेरे, 119 मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को बरेली क्लब में 533 जोड़ों की शादियां कराई गईं। इसमें 434 हिंदू जोड़ों ने फेर लिए और 119 मुस्लिम जोड़ों को काजी ने निकाह पढ़ाया।अफसर और नेताओं ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बहेड़ी, आंवला, नवाबगंज के तहत आने वाले ब्लाॅक और नगर निकायाें में रहने वाले योजना के पात्र सुबह ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे। शुभ मुहूर्त में गायत्री परिवार की ओर से शादियां संपन्न कराई गईं।

सीडीओ जगप्रवेश के अनुसार शुक्रवार को आलमपुर जाफराबाद के 46, मझगवां के 33, रामनगर के 30, बहेड़ी के 178, दमखोदा के 49, शेरगढ़ के 68, नवाबगंज के 53, भदपुरा के 49, फतेहगंज पश्चिमी के दो, नगर निगम के एक, नगर पालिका आंवला के 15, नगर पंचायत सिरौली के चार, नगर पंचायत धौराटांडा के 20, नगर पालिका बहेड़ी के तीन, नगर पंचायत शेरगढ़ के दो, फतेहगंज पश्चिमी के दो जोड़ों का विवाह कराया गया। गुरुवार को शादी से छूटे फतेहगंज पश्चिमी के दो अन्य जोड़ों की भी शादी हुईं।

एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर डाॅ. उमेश गौतम, विधायक डाॅ. एमपी आर्या, डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ जगप्रवेश और वन मंत्री के प्रतिनिधि अनिल कुमार ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। उपहार स्वरूप सभी को डिनर सेट, सीलिंग फैन, बिछिया, पायल, बक्सा, क्रॉकरी सेट, पैंट-शर्ट का कपड़ा, साड़ी दी गई। परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, बीडीओ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- यूपी बोर्ड : पांच फरवरी से शुरू हो सकती हैं प्रयोगात्मक परीक्षाएं

संबंधित समाचार