बाराबंकी: हाईवे पर कार में मिला होम्योपैथिक डॉक्टर का शव, इलाके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर 22 घंटे से लावारिस खड़ी कार में होम्योपैथिक डॉक्टर का शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। मृतक के पास मिले पहचान पत्र से शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगर कोतवाली के शुक्लाई निवासी डॉक्टर कफील की अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के सूजागंज में शुक्लाई होम्योपैथिक के नाम क्लीनिक है। रोज की तरह गुरुवार को डॉक्टर  कफील  अपनी कार  से क्लीनिक के लिए घर से निकले थे। रात  आठ बजे तक  वापस घर न लौटने पर पत्नी ने फोन मिलाया तो वह स्विच आफ था। 

इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला कि डॉक्टर क्लीनिक बंद कर निकले थे। शुक्रवार की शाम  लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर सफदरगंज थाना के  दादरा स्थित उमा फिलिंग सेंटर के कर्मचारियों ने सफदरगंज पुलिस को सूचना दी कि गुरुवार की रात से लावारिस हालत में खडी स्विफ्ट मे आगे वाली सीट पर युवक का शव पड़ा है।

इसकी सूचना पर हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तो मृतक के बंद मोबाइल में बैटरी नहीं थी। उसक पास मिले आधार से शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पत्नी बुशरा खातून ने अनहोनी की आशंका जताई। सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने बताया कि कार मे शव मिलने की हर विंदू पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-पापा आ जाओ, एक बार देख लूं, नहीं तो... मैसेज के कुछ देर बाद मिली बेटी की मौत की सूचना, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार