डाक विभाग की नई पहल, स्कूलों में खोलेगा फिलेटली क्लब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के दौर में डाक विभाग ने नई पहल की है। बच्चों व किशोरों में रचनात्मक अभिवृत्ति विकसित करने के लिए फिलेटली डिपॉजिट एकाउंट खुलवाने के साथ-साथ स्कूलों में भी फिलेटली क्लब खोले जाएंगे ताकि विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह व इतिहास के प्रति अध्ययन की अभिरुचि को विकसित किया जा …

लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के दौर में डाक विभाग ने नई पहल की है। बच्चों व किशोरों में रचनात्मक अभिवृत्ति विकसित करने के लिए फिलेटली डिपॉजिट एकाउंट खुलवाने के साथ-साथ स्कूलों में भी फिलेटली क्लब खोले जाएंगे ताकि विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह व इतिहास के प्रति अध्ययन की अभिरुचि को विकसित किया जा सके।

इससे छात्र-छात्राओं की शिक्षा में भी फायदा मिलेगा। इसका उद्देश्य यह है कि बच्चों में रचनात्मकता के साथ-साथ समसामयिक विषयों, घटनाओं, देश की विभूतियों, जैव विविधता आदि से बच्चे इन डाक टिकटों के माध्यम से रूबरू हो सकेंगे।

साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी इससे मदद मिलेगी। फिलहाल अभी इसकी शुरुआत कक्षा 12 तक के बच्चों से होगी क्योंकि शुरू से ही इन डाक टिकटों के माध्यम से उनका सामान्य ज्ञान मजबूत होगा जो आगे काम आएगा।

लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाक विभाग ने डाक टिकटों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रचनात्मक बनाने की भी तैयारी कर ली है। इसके लिए विभाग जल्द ही विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों से संपर्क करेगा।

स्कूली बच्चों को फिलेटली क्लब से जोड़ने के लिए डाक विभाग विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों से मुलाकात कर इसकी शुरुआत करेगा। स्कूल अपने यहां फिलेटली डिपाजिट एकाउंट खोलें जिसका अवलोकन कर बच्चे इसे जान सकें और फिलेटली को हॉबी की तरह प्रमोट किया जाए यानी विद्यालय अपनी रचनात्मक कार्यों में इसे भी शामिल करें। मात्र 200 रुपये में किसी भी फिलेटलिक ब्यूरो या प्रधान डाकघर में ये एकाउंट खोला जा सकता है।

परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर ने बताया स्कूलों का अपना फिलेटली डिपाजिट एकाउंट खुलने से डाक टिकट, सूचना विवरणिका इत्यादि हर माह पंजीकृत पत्र से स्कूल को भेजा जाएगा।

इससे स्कूल डाक टिकट कलेक्शन का डिस्प्ले भी कर सकेंगे। साथ ही इसे लाइब्रेरी में भी रख सकेंगे जिससे बच्चे इसे देख और पढ़ सकेंगे।

संबंधित समाचार