अमरोहा : दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा। जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव डयोढ़ी वाजिदपुर निवासी राखी का कहना है कि साल 2020 को उसने घर वालों की मर्जी के खिलाफ गांव के अमित से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा। लेकिन बाद में पति समेत ससुराल वाले उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता का कहना है की बीती 19 जून को की शाम सात बजे के समय वह अपने कमरे थी। तभी आरोपी उसके पास पहुंचे और मायके से दहेज लाने कहा, जब उसने दहेज लाने से इंकार किया तो सभी ने उसके साथ गाली गलोच व मारपीट की और घर से निकालते हुए कहा कि बिना दहेज के वापिस आई तो जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति अमित, जेठ सतवीर, संजय, सास किरन और जेठानी कविता के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : शादी समरोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
