बहराइच: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र थानेदार मौर्य को प्रदेश में मिला पहला स्थान, हुआ सम्मानित
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम के छात्र थानेदार मौर्य का चयन राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में हुआ था। मुरादाबाद में आयोजित प्रदर्शनी में थानेदार ने परिवहन तथा संचार विषय पर प्रतिभा किया द्रव चालित लिफ्ट के माध्यम से ऊपर गांधी पार्किंग की प्रदर्शनी प्रस्तुत करने पर राज्य में पहला स्थान मिला।
मुरादाबाद में स्थित इंटर कॉलेज में 51वी राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हुआ। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सहायता से शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदर्शनी आयोजित किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 18 मंडल से चुने हुए स्थिति तथा क्रियाकारी मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें देवीपाटन मंडल से बहराइच जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया आलम पयागपुर के छात्र थानेदार मौर्य ने भी "परिवहन तथा संचार" विषय पर प्रतिभाग किया।
थानेदार मौर्य ने गाइड टीचर नवल कुमार पाठक की देखरेख में द्रव चालित लिफ्ट के माध्यम से ऊपरगामी पार्किंग पर क्रियाकारी प्रदर्शनी प्रस्तुत किया, जिसमें थानेदार मौर्य को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिस पर छात्र को प्रशस्ति पत्र और नकदी देकर सम्मानित किया गया।
थानेदार मौर्य अपने चयन के लिए माता-पिता और गुरुओं के साथ गाइड टीचर नवल कुमार पाठक तथा आशीष श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी: काशी पहुंचे पर्यटन मंत्री, कहा- 500 वर्षों की त्याग-तपस्या के बाद सनातन संस्कृति की हुई जीत
