Kanpur Crime: कंप्यूटर ऑपरेटर से रेप के आरोप में केस्को जेई गिरफ्तार... शादी का दिया था झांसा, गर्भपात भी कराया
कानपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर से रेप के आरोप में केस्को जेई गिरफ्तार।
कानपुर दक्षिण के एक सबस्टेशन में तैनात जेई वहां संविदा पर काम करने आई कंप्यूटर ऑपेरटर को शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। गर्भवती होने पर एक अस्पताल से गर्भपात भी कराया।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर दक्षिण के एक सबस्टेशन में तैनात जेई वहां संविदा पर काम करने आई कंप्यूटर ऑपेरटर को शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। गर्भवती होने पर एक अस्पताल से गर्भपात भी कराया। इस दौरान ऑपरेटर को पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है, दो बच्चे भी हैं। विरोध किया तो पर्मानेंट कराने का झांसा दे दिया। बर्रा पुलिस ने ऑपरेटर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेई को गिरफ्तार कर लिया।
बर्रा निवासी युवती ने बताया कि वह करीब 4 वर्ष पूर्व एक दक्षिण शहर के एक सब स्टेशन में संविदा के तौर पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करना शुरु किया। वहीं उसकी मुलाकात मूल रूप से गोरखपुर निवासी वर्तमान में गोविंदनगर स्थित विद्युत कालोनी में रहने वाले जेई धीरज सिंह से हुई। धीरज ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर रेप किया।
इस दौरान 3 बार गर्भवती हुई तो सरोजनी मेडिकल सेंटर में गर्भपात कराया। इस दौरान उसे पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है, तीन बच्चे हैं। इसपर विरोध जताया तो जेई ने सबस्टेशन में ही पर्मानेंट नौकरी कराने का झांसा दिया। बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपित जेई को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को कोर्ट में पेशी कर जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, ये मांगे रखकर जमीन में बैठे अधिवक्ता
