Kanpur News: पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, ये मांगे रखकर जमीन में बैठे अधिवक्ता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।

कानपुर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपकर रोष व्याप्त किया।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपकर रोष व्याप्त किया। इतना ही नहीं ज्ञापन सौपने गए अधिवक्ताओं से जब पुलिस कमिश्नर को थोड़ी देरी हो गयी तो सभी अधिवक्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर ज़मीन पर बैठ गए।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लॉयर्स एसोसिएशन के तत्वावधान व अध्यक्ष रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपते हुए कानपुर पुलिस द्धारा अधिवक्ताओं के साथ की जा रही दोहरी प्रताड़ना को लेकर पहले प्रदर्शन किया, फिर मांग रखते हुए कहा कि महिला थाने में अधिवक्ताओं का प्रवेश वर्जित करने के लिए एक पोस्टर लगाकर अधिवक्ताओं का अपमान किया है।

इसके साथ ही पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं को लेकर लगातार किसी न किसी मामले में अपमानित किया जा रहा है। जिसको अधिवक्ता समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

 कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि लघु अपराध जैसे शान्ति भंग 107/116, 151 आदि के मुकदमो के निस्तारण के लिये द्वारा जोनवाइज सुनवाई की जा रही है, वादकारियों को अपने मुकदमों के निस्तारण हेतु जोन वाइज निर्धारित शहर के विभिन्न थानो मे जाना पड रहा है।

इस कार्य मे वादकारियो को सर्वाधिक परेशानी हो रही है, क्योकि उनको ऐसे मुकदमो के निस्तारण हेतु वकीलो, कागजातो, निर्धारित फार्मो इत्यादि की आवश्यकता पडती है जो कि ऐसे निर्धारित थानो के अन्तर्गत उपलब्ध नहीं हो रहे है, साथ ही अधिवक्ताओ को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

क्योकिं कचहरी छोडकर ऐसे लघु अपराध मे वादकारी के मुकदमे मे पैरवी हेतु सम्बन्धित थानों मे जाना पडता है। जिसमें उनका समय केवल और केवल एक ही मुकदमे मे समाप्त हो जाता है साथ ही सम्बन्धित थानो के इन्चार्ज मजिस्ट्रेट के रूप मे जो न्यायिक कार्य कर रहे है उन्हे परेशानी हो रही है।

कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं ने देश को आजादी दिलाई जो अधिवक्ता समाज को ले जाने का कार्य आगे कर रहे हैं। उसे अधिवक्ता समाज का यह घोर अपमान है। जिसकी खडी़ निंदा करते हैं आज ज्ञापन के माध्यम से सभी बातों को पुलिस कमिश्नर के समक्ष रखा है अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो सड़कों पर आंदोलन करेंगे।

संबंधित समाचार