कासगंज: एडीजे ने बंदियों से बातचीत कर जानी जेल की व्यवस्थाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कासगंज, अमृत विचार। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने शनिवार को पचलना स्थित जला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों से बातचीत कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बंदियों को जेल मैन्युअल के अनुसार सुविधाएं दिए जाने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- कासगंज: 'ठीक ढंग से रखें अभिलेखों का रख-रखाव, समय से डाटा करें पोर्टल पर फीड...'डीएम ने दिए निर्देश

अपर जिला जज अभय प्रताप सिंह जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों से कारागार में मिलने वाली खाने व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बैरकों में पहुंचकर बंदियों से बातचीत की। उन्होंने जिला कारागार के अस्पताल में उपचार करा रहे बंदियों का हाल जाना। साथ ही चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बंदियों का उपचार बेहतर होना चाहिए।

गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाए। दो बंदियों ने निशुल्क अधिवक्ता दिए जाने की मांग एडीजे के समक्ष रखी। अपर जिला जज ने बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह को निर्देश दिए कि जेल मैन्युअल के अनुसार बंदियों को सभी सुविधाएं दी जाए। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़ें- कासगंज: जीवित किसान को मृत्य दर्शाकर रोकी सम्मान निधि की धनराशि, अब दर-दर भटक रहा पीड़ित

संबंधित समाचार