संभल: पशुशाला में जलकर मरी नौ बकरियां, पशुपालक झुलसा
जलती मोमबत्ती से लगी आग, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू
संभल/जुनावई, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में पशुशाला में लगी आग में जलकर नौ बकरियों की मौत हो गई जबकि पशुपालक झुलस गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.नागेंद्र कुमार द्वारा बकरियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफन करा दिया गया।
थाना क्षेत्र के गांव मिठनपुर निवासी गंगाधर मजदूरी के अलावा बकरियां पाल कर परिवार का पालन पोषण करता है।शुक्रवार को देर रात पशुशाला में एक दर्जन बकरियां बंधी थीं। पशुशाला में ही गंगाधर सो रहा था। पशुशाला में रखे डिब्बे के ऊपर मोमबत्ती जल रही थी। मोमबत्ती से किसी तरह पशुशाला में आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैल गई और पशुशाला में सो रहे गंगाधर को चपेट में ले लिया। आग से गंगाधर की आंखें और हाथ झुलस गए।
आग झुलसे गंगाधर के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पानी आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक पशुशाला में बंधी नौ बकरियों की आग में जलकर मौत हो गई जबकि बकरियों के चार बच्चे किसी तरह बाहर निकल आए। झुलसे गंगाधर का निजी डॉक्टर से उपचार कराया गया।
ये भी पढ़ें:- संभल: लॉक डाउन में बिछड़ी युवती घर लौटी तो भर आईं पिता की आंखें
