संभल: लॉक डाउन में बिछड़ी युवती घर लौटी तो भर आईं पिता की आंखें
बबराला(संभल), अमृत विचार। कोरोना लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में लापता हुई मंदबुद्धि युवती शुक्रवार को घर लौट आई। तीन साल पहले बिछड़ी युवती को देखकर पिता और बहन की आंखें भर आईं।
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सैमरी निवासी मुन्ना लाल वाल्मीकि परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। वर्ष 2020 में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के समय मुन्ना लाल की बेटी मधु लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद युवती का पता नहीं चला। इधर, लॉकडाउन के चलते काम धंधा बंद होने पर मुन्ना लाल का परिवार वापस गांव लौट आया।
शुक्रवार को देर शाम दिल्ली की एक युवती काजल मंदबुद्धि मधु को बस से लेकर बबराला इंदिरा चौक पर आई। सूचना मिलने के बाद मुन्ना लाल अपनी दूसरी बेटी के साथ बबराला पहुंचा। जैसे ही मधु को देखा तो उसका पिता मुन्ना लाल और दूसरी बेटी की आंखों में खुशी के आंसू छलछला आए। मधु भी मुन्ना लाल और बहन से लिपटकर खूब रोई। बिछड़ी बेटी मधु को साथ लेकर मुन्नालाल गांव लौट गए।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पप्पू की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग
