संभल : किसान से रिश्वत लेते पकडे़ गए कानूनगो को किया निलंबित
13 दिसंबर को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा था, एसडीएम की आख्या मिलने पर डीएम ने कानूनगो को किया निलंबित, प्रकरण में एसडीएम चंदौसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया
संभल, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम द्वारा जमीन की पक्की ठियाबंदी की रिपोर्ट लगाने के एवज में ग्रामीण से छह हजार रुपये की रिश्वत लेने में गिरफ्तार किए गए कानूनगो के खिलाफ जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई की है। एसडीएम की आख्या के बाद डीएम ने कानूनगो को निलंबित करते हुए प्रकरण की जांच के लिए एसडीएम चंदौसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
एंटी करप्शन टीम ने 13 दिसंबर को नई तहसील कार्यालय से कानूनगो वीरेंद्र सिंह को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था जबकि गांव बटौआ निवासी दुर्गेश कुमार से जमीन की पक्की ठियाबंदी की रिपोर्ट लगाने के एवज में 6 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। हालांकि दुर्गेश कुमार से 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो वीरेंद्र सिंह के खिलाफ थाना हयातनगर में मुकदमा दर्ज कराया था। कानूनगो के कृत्य से शासन एवं प्रशासन की छवि धूमिल हुई। इस मामले में एसडीएम संभल ने डीएम मनीष बंसल को आख्या देते हुए कानूनगो वीरेंद्र सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की। जिसके बाद डीएम ने कानूनगो वीरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएम ने प्रकरण की जांच के लिए एसडीएम चंदौसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें:- संभल: पशुशाला में जलकर मरी नौ बकरियां, पशुपालक झुलसा
