कासगंज: लापरवाही से वायरल हुआ था गैंगस्टर का चार्ट, सिपाही निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रथम दृष्टया सीओ की जांच में लापरवाह पाया गया आरक्षी

कासगंज, अमृत विचार। गंजडुंडवारा थाने से गैंगस्टर के आरोपियों का चार्ट जारी होने के मामले में अब एसपी ने सख्ती दिखाई है। सीओ से जांच करा कर एक आरक्षी को लापरवाह माना है और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, हालांकि जांच अभी जारी है। चार्ट कैसे वायरल हुआ इसकी विस्तृत जानकारी पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं।

चार दिन पूर्व जुआ खेलने के मामले में अपराधियों का गैंगस्टर चार्ट वायरल हुआ था। एसपी के निर्देश पर पटियाली सीओ दीप कुमार पंत इस मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में थाने में तैनात कांस्टेबल अंकित गिरी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। अंकित को रखरखाव में लापरवाही का दोषी माना गया है। चार्ट किसने वायरल किया था, पुलिस इस संबंध में विस्तृत जांच कर रही है। चार्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।

इस मामले की जानकारी जैसी ही एसपी को मिली तो उन्होंने इसकी जांच के निर्देश पटियाली सीओ दीप कुमार पंत को दिए। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में निलंबित किए गए सिपाही अंकित गिरी को चार्ट के रखरखाव में लापरवाही का दोषी माना गया है। एसपी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चार्ट किसके द्वारा वायरल किया गया। इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: एडीजे ने बंदियों से बातचीत कर जानी जेल की व्यवस्थाएं

संबंधित समाचार