मुरादाबाद : महाजन कांप्लेक्स बिक्री में जालसाजी कर 1.48 करोड़ की ठगी, मां-बेटे पर रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुद्ध बाजार में मानपुर चौराहे पर स्थित महाजन कांप्लेक्स के मालिक मां-बेटे के विरुद्ध 1.48 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इन लोगों ने कांप्लेक्स बिक्री के मामले में धोखाधड़ी कर पीड़ित पक्ष से जालसाजी की है। फिलहाल, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली नगर में आरोपी मां-बेटे के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं जालसाजी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
इसमें प्रवीन महाजन व उनके बेटे नितिन महाजन नामजद हुए हैं। ये लोग बुद्ध बाजार चौराहा महाजन कांप्लेक्स के रहने वाले हैं। पीड़ित पक्ष के गुरजीत सिंह चढ्डा सिविल लाइन के रहने वाले हैं। गुरजीत सिंह चढ्डा के मामले में एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरजीत ने पुलिस को बताया है कि बुद्ध बाजार में मुहल्ला मानपुर चौराहा पर स्थित महाजन कांप्लेक्स (रकबा 109.38 वर्ग मीटर) को बेचने का सौदा सुभाष चंद्र महाजन से उनका हुआ था। यह सौदा 1.50 करोड़ रुपये में तय था। महाजन कांप्लेक्स के मालिक सुभाष चंद्र आरोपी प्रवीन महाजन के पति हैं।
महाजन कांप्लेक्स बिक्री का सौदा गुरजीत की फर्म चढ्डा बिल्डर्स एंड प्रापर्टी से 19 अक्टूबर 2020 को हुआ था। इसके मुताबिक, सुभाष चंद्र महाजन ने उनसे 40 लाख रुपये बतौर बयाना ले भी लिए थे। और उप निबंधक प्रथम कार्यालय में 22 अक्टूबर 2020 को रजिस्ट्री पंजीकृत हुई थी। इसमें सुभाष चंद्र का बेटा नितिन महाजन भी गवाह बना था। फिर सुभाष चंद्र महाजन धीरे-धीरे कर गुरजीत सिंह से 1.48 करोड़ 6,000 रुपये ले लिए लेकिन, उनके कहने पर भी महाजन कांप्लेक्स की रजिस्ट्री नहीं कराई। इसके बाद 7 फरवरी 2023 को सुभाष चंद्र महाजन की मृत्यु हो गई।
आरोप है कि सुभाष की मौत के बाद उनके बेटे नितिन व पत्नी प्रवीन महाजन ने 26 मई व 5 जून की तिथियों में दो विक्रय पत्र के आधार पर अन्य को बेच दिया है। पता चलने पर गुरजीत सिंह चढ्डा प्रवीन महाजन व उनके बेटे नितिन से मिले तो ये लोग मारपीट पर उतारू हो गए। गुरजीत सिंह ने यह भी बताया है कि इस मामले में वह पूर्व में कोतवाली नगर और क्षेत्राधिकारी पुलिस के पास कई बार शिकायत लेकर गए, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया था। जिस पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले में उचित कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी।
विवेचना में मालूम होगी सच्चाई, मांगे हैं दस्तावेज
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऊषा मलिक ने बताया कि पीड़ित पक्ष के गुरजीत सिंह चढ्डा की तरफ से अभी शनिवार शाम को ही एफआईआर लिखाई गई है। अब इस मामले में विवेचना की जाएगी। अभी तो पीड़ित पक्ष के आरोप हैं, जिनके आधार पर हम उनसे दस्तावेज लेंगे, इनकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। मामलें में संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए पीड़ित पक्ष को निर्देश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बोर्ड परीक्षा में समय अंतराल न मिलने से छात्र चिंतित, स्कूलों में दिया जा रहा विशेष ध्यान
