बिजनौर : गन्ने के खेत में प्रेमी युगल को पकड़ा, फिर युवकों ने पीटा...कान पकड़वाकर उठक बैठक भी लगवाई

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। जिले में प्रेमी-प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें कई लड़के प्रेमी युगल के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं। प्रेमी जोड़े ने जब विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए दोनों को गन्ने से पीटा और फिर काफी देर तक कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाई। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो भी बनाया जो वायरल हो गया है।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नजीबाबाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो बाल अपचारी हैं। इस मामले में पीड़ित लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। इसके बाद दो आरोपियों को पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो बाल अपचारियों को पुलिस हिरासत में रखा गया है, जिनको कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जबकि घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश जारी है। 

आपको बता दें कि एक गांव के युवक-युवती खेत पर मिलने पहुंचे थे। उसी दौरान उन्हें गांव के कुछ युवकों ने पकड़ लिया। एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने कहा कि घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश जारी है, जबकि दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वहीं दो बाल अपचारी हिरासत में हैं

ये भी पढ़ें : बिजनौर: मानसिक मंदित युवक के हाथ रस्सी से बांधकर पीटा, छेड़खानी का लगाया आरोप

संबंधित समाचार