रायबरेली: एसपी के आदेश पर साढ़े चार माह बाद दर्ज हुआ हत्या का केस, परिजनों ने ली राहत की सांस, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। विगत साढ़े चार माह पूर्व शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर में बनईमऊ गांव के पुल के पास ट्रैक्टर पलट जाने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के बड़े भाई ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर तीन लोगों पर अपने छोटे भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

मिश्रखेड़ा मजरे कालूपुर निवासी श्यामू पासवान ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत एक अगस्त को उसके गांव के संजय सिंह, शिवमंगल सिंह पुत्रगण राम बरन सिंह और उन्नाव जिले के गोडरा गांव निवासी शुभम सिंह उसके भाई को राजू (25) को जाति सूचक गालियां देते हुए खेत जोतने के लिए जबरन उसका ट्रैक्टर लेकर गए थे। 

राजू ने अपने ट्रैक्टर से उनका खेत जोत दिया तो तीनों लोगों ने उसके भाई राजू को जबरन शराब पिलाई और संजय सिंह खुद ट्रैक्टर चलाकर ले गए। राजू को ट्रैक्टर में बैठाकर जानबूझकर ट्रैक्टर शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर में पलटा दिया था और तीनों लोग राजू को ट्रैक्टर के नीचे दबाकर भाग गए। 

आसपास खेतों में मवेशी चरा रहे लोगों का शोर शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने मरणासन्न अवस्था में राजू को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ भेज दिया गया। वहां इलाज के दौरान राजू की दस अगस्त को मौत हो गई। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: शहीद बिस्मिल की प्रतिमा के अगल-बगल स्थापित होगी काकोरी काण्ड के शहीदों की प्रतिमा

संबंधित समाचार