प्रयागराज: अशरफ के करीबी नफीस बिरयानी को नैनी जेल में आया हार्ट अटैक, स्वरूप रानी अस्पताल में किया गया भर्ती 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। माफिया अशरफ का करीबी नफीस बिरयानी इन दिनों नैनी जेल में बंद है। पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद नफीस को स्वरूप रानी अस्पताल में रखा गया गया था। कुछ दिन बाद उसे नैनी जेल भेज दिया गया था। वह जेल अस्पताल में भर्ती था। रविवार दोपहर नफीस बिरयानी को अचानक जेल अस्पताल में हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद जेल अधिकारी घबरा गए।

आनन फानन में उसे स्वरूप रानी चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया। उसकी सुरक्षा में तीन सिपाही और एक फार्मासिस्ट को भी साथ में भेजा गया। जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड के मामले में के मामले में आरोपी नफीस बिरयानी काफी समय से फरार चल रहा था। नफीस की क्रेटा कार से ही बदमाश उमेश पाल के घर तक पहुंचे थे।

बीते कुछ दिनों पहले ही नवाबगंज हाईवे पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने नफीस को गिरफ्तार किया था। उसे दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। जिसे कुछ दिन के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे पुलिस ने नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था। नैनी जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

वहीं रविवार दोपहर बाद अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया। उसके अटैक आने के बाद जेल पुलिस घबरा गई। आनन फानन में उसे तत्काल स्वरूप रानी चिकित्सालय कड़ी सुरक्षा में भेजा गया। नफीस के साथ तीन सिपाही और एक फार्मासिस्ट राकेश कुमार को भी भेजा गया। जहां प्रयागराज पुलिस को जेल पुलिस ने सौंप दिया। नफीस का इलाज स्वरूप रानी चिकित्सालय में चल रहा है। कल रात से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

24 घंटे जेल डॉक्टर के ऑब्जरवेशन के बाद रविवार शाम को स्वरूप रानी अस्पताल के जेल वार्ड में ट्रांसफर किया गया।
सांस लेने में दिक्कत और अस्थमा के लक्षण के चलते यह निर्णय लिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक अब वह खतरे से बाहर है।
जेल मैन्युअल प्रोटोकॉल के चलते कल सभी टेस्ट किये जायेगे। उसके बाद वापस जेल भेज दिया जायेगा।

डिप्टी जेलर आलोक कुमार ने बताया कि नैनी जेल में बंद नफीस बिरयानी को दोपहर बाद अटैक आया था। जिसको इलाज के लिए कड़ी सुरक्षा में स्वरूप रानी अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: कांस्टेबिल ने पत्नी को रेड लाइट एरिया में बेचने की दी धमकी!, केस दर्ज, जानिये मामला

संबंधित समाचार