वाराणसी : बुद्ध की शरण पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, लगाया ध्यान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। भगवान शिव की नगरी काशी में बुद्ध को भी लोग आदर से देखते हैं। बुद्ध को शांति का प्रतीक मानते हैं। वाराणसी दौरे पर पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चिरईगांव  विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खरगीपुर स्थित धम्म चक्क विपश्यना केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 10 मिनट तक ध्यान साधना में मग्न रहे। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध ने ध्यान की 'विपश्यना-साधना' द्वारा बुद्धत्व प्राप्त की थी। इस दौरान धम्म चक्क विपश्यना साधना केंद्र खरगीपुर के आचार्य अनिल मौर्य व अशोक पाण्डेय ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही पत्र के माध्यम से केंद्र पर पहुंचने वाले मार्ग छाहीं से खरगीपुर नहर व केंद्र तक जर्जर बदहाल सड़क को दुरुस्त कराने का आग्रह किया। उक्त अवसर पूर्व उप ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह मुन्ना, शशिकेश प्रताप सिंह बिट्टू, सुजीत पटेल, मृत्युंजय सिंह आदि ग्रामीणों ने क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराया। जिसे डिप्टी सीएम ने गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम विपश्यना केंद्र पर 30 मिनट तक रहे।

ये भी पढ़ें -Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर कराची में जहर दिए जाने का दावा

संबंधित समाचार