मुरादाबाद : चोरी करने निकले तीन आरोपी लोडर वाहन समेत दबोचे गए, पूर्व में भी कर चुके हैं तीन चोरियां
मूंढापांडे थाना पुलिस के साथ गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी
मुरादाबाद। शरद ऋति में पुलिस ने रात की गश्त की गति बढ़ाई है। चौराहा-तिराहा पर वाहनों की जांच का नतीजा ये रहा कि रविवार रात मूंढापांडे थाना पुलिस ने लोडर वाहन पर सवार तीन शातिर सशस्त्र चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये लोग पूर्व में भी तीन चोरियां कर चुके थे। चोरी का माल ढोने के लिए ही इन तीनों में से एक आरोपी ने लोडर वाहन भी खरीद रखा था। इसी पर सवार होकर ये लोग चोरी करने रात में निकलते थे।
करनपुर चौकी इंचार्ज गंगाशरन ने बताया कि वह कांस्टेबल दीपक कुमार, मुनीश और भानू प्रताप के साथ रात में गश्त पर थे। इसी दौरान रात के आठ बजे के दौरान गोविंदपुर सिरसखेड़ा मार्ग पर नरखेड़ा गांव जाने वाले रास्ते के पास वाहनों की जांच में व्यस्त थे। इसी बीच सिरसखेड़ा गांव की ओर से एक लोडर टेंपो (छोटो हाथी) आता दिखा। टार्च लगाकर इशारे से इसे रोकने को प्रयास किया गया तो चालक अपने वाहन को बाजपुर आशा गांव की ओर भगाने लगा। इस पर पुलिस का संदेह और बढ़ गया। फिर पुलिसकर्मियों ने गांव के कच्चे मार्ग पर ही पीछाकर इसे रोकवाया। छोटा हाथी वाहन में तीन लोग सवार थे।
पूछताछ में वाहन सवार लोगों ने बताया कि वह चोरी करने जा रहे थे। चोरी का माल इसी वाहन पर लादकर गंतव्य स्थल पर ले जाते हैं। छोटा हाथी वाहन को सरताज चला रहा था, जबकि उसके अन्य दो साथी रिजवान व जासिम भी वाहन पर सवार थे। ये सरताज, रिजवान व जासिम साहू नगला गांव के ही रहने वाले हैं। जासिम अभी 25 वर्ष का ही है, जबकि इसके साथियों में रिजवान 28 और सरताज 20 साल का है। इनमें रिजवान व जासिम के पास से दो-दो हजार और सरताज की जेब से 2500 रुपये भी पुलिस को मिले हैं।
यही नहीं, सरताज के पास पुलिस ने तमंचा-कारतूस भी मिला है। छोटा हाथी वाहन भी सरताज के नाम से परिवहन विभाग में पंजीकृत है। सरताज ने पुलिस को बताया है कि उसने छोटा हाथी वाहन भी चोरी का माल ढोने के लिए ही खरीदा था। बताया कि इस वाहन को साथी रिजवान से चलवाते हैं। करनपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। इसमें सरताज के पास तमंचा-कारतूस मिलने के आरोप में उसके विरुद्ध आयुध अधिनियम में एक और मामला दर्ज कराया गया है।
अफजलपुर, करनपुर, बाजपुर आशा में कर चुके थे चोरी
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन लोगों ने पहली चोरी जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में सरदार नगर अफजलपुर गांव में की थी। वहां से बिजली के के पीसीसी पोल, कुछ कंडेक्टर और 11केवी का केबिल चोरी किया था। जिसे रामपुर जिले में ले जाकर राह चलते कबाड़ी को बेचा था। दूसरी चोरी उन लोगों ने करनपुर में 8 मई 2023 को की थी। खेत पर लगे सोलर पैनलों को चोरी कर उसे अपने वाहन में लादकर बदायूं ले गए थे। वहां भी राह चलते कबाड़ी को ही बेचे थे। तीसरी चोरी उन लोगों ने बाजपुर आशा गांव के एक घर में की थी। कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 8,000 रुपये चोरी किए थे। इस माल को उन्होंने रामपुर में जाकर सड़क चलते दो अपरिचित व्यक्तियों से बेचा था। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने बताया कि इन तीनों चोरियों के माल बिक्री से उन लोगों ने रुपये कमाए थे, वह खर्च हो चुके थे। अब फिर पैसे की किल्लत होने से चौथी चोरी करने निकले थे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दामाद ने ससुर पर फेंका तेजाब, अस्पताल में भर्ती...जानिए पूरा मामला
