मुरादाबाद : दामाद ने ससुर पर फेंका तेजाब, अस्पताल में भर्ती...जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिला अस्पताल में भर्ती गंगाराम के पास मौजूद उनके परिजन

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली से आकर नाती को देखने गए ससुर से विवाद कर दामाद ने उन पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और परिजनों ने उसे रात में ही लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने उसकी हालत फिलहाल सामान्य बताई है। इलाज के बाद उसमें सुधार आया है। मामला मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर शिव मंदिर के पास का है।

गंगाराम शनिवार को दिल्ली से अपने गांव हुसैनपुर पस्तौर थाना मैनाठेर आए थे। गांव से वह जयंतीपुर में अपने दामाद बबलू के घर गए थे। बताया जा रहा है कि बबलू ने 3 महीने पहले अपनी पत्नी रेखा से मारपीट कर उसको घर से भगा दिया था, इसके बाद से रेखा लापता है, इसके दो बच्चे भी हैं। गंगाराम इन्हीं बच्चों को देखने और उनके लिए गर्म कपड़े लेकर रविवार सुबह 11:30 बजे के दौरान अपने दामाद के घर पहुंचे थे।

गंगाराम के भतीजे मुकेश व विक्की ने बताया कि उनके चाचा गंगाराम से बबलू का कुछ विवाद हुआ और उसने उन पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उनका शरीर गंभीर रूप से झुलस गया है। घटना की जानकारी मिली तो वह लोग अपने जीजा बबलू के घर पहुंच रहे थे, तभी रास्ते में गंगाराम रोते बिखलते आते मिले। हालत देखकर मुकेश और विक्की अपने चाचा को जिला अस्पताल में लेकर आए थे। अस्पताल की वर्न यूनिट में गंगाराम का इलाज चल रहा है, वह आठ नंबर बेड पर भर्ती हैं।

मुकेश व विक्की ने बताया कि उनके चाचा गंगाराम दिल्ली में तिलक नगर मोहल्ले में रहते हैं। उनके परिवार में बेटा विनोद और बेटी खुशी व पत्नी शिव कुमारी हैं। मुकेश व विक्की ने बताया कि रेखा की शादी जयंतीपुर में बबलू के साथ आज से करीब 10 साल पहले हुई थी। गंगाराम के साथ हुई घटना के मामले में अभी तक उन लोगों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सुबह गलन से ठिठुरे लोग, दिन में धूप से राहत...रैन बसेरों में इंतजाम सुधारने में लगे प्रशासनिक अधिकारी

संबंधित समाचार