कासगंज: एरियर-बोनस और वेतन का नहीं हो रहा भुगतान, सफाई कर्मचारियों ने पालिका में दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोरोंजी, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद सोरों के सफाई कर्मचारियों ने वेतन, एरियर और बोनस के भुगतना न होने पर विरोध प्रदर्शन किया। पालिका परिसर में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी धरने पर बैठे। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कर्मचारियों के बकाए भुगतान कराए जाने की मांग की। साथ ही भुगतान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। 

यह भी पढ़ें- कासगंज: पंचकोसीय परिक्रमा...आस्था के पथ पर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष बॉबी नंबरदार ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के बकाये भुगतान का अभी तक नहीं हुआ है। जबकि कर्मचारियों ने लगभग 20 दिन पूर्व अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बकाये भुगतान कराए जाने की मांग थी। पालिका प्रशासन कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूरन कर्मचारियों को आंदोलन की राह पर चलना पड़ा है। 

उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही कर्मचारियों के बोनस, वेतन और एरियर बकाये का भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारी डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। 17 दिसंबर से काम बंद हड़ताल पर जाएंगे। आरडी अमल,  दिनेश बाल्मीक, संजीव बाल्मीक, चुन्नू बाल्मीक, सुशील बाल्मीक, इंदल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- स्कूली वाहनों की फिटनेस और उनके ड्राइवरों के चरित्र प्रमाण की कराएं जांच- डीएम सुधा वर्मा

संबंधित समाचार