स्कूली वाहनों की फिटनेस और उनके ड्राइवरों के चरित्र प्रमाण की कराएं जांच- डीएम सुधा वर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए डीएम ने वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाने के दिए निर्देश

कासगंज, अमृत विचार। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला सड़क सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हई। डीएम ने संबंधित अधिकरियों को निर्देश दिए कि जिले में कोहरे और अंधेरे में दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सभी ट्रैक्टर ट्रालियों, गन्ना ट्रालियों व अन्य सभी वाहनों तथा सड़क किनारे लगे पेड़ों, पुलियों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगवाए जाए। चार पहिया वाहनों की सभी लाइटें चैक कराई जाएं। आटो रिक्शों के रूट निर्धारित कर दें। बहुत पुराने जर्जर आटो रिक्शों को चेतावनी देकर प्रतिबंधित किया जाए।

यह भी पढ़ें- कासगंज: नमो ऐप को लेकर हुई कार्यशाला, केपी सिंह बोले- जिले में अधिक से अधिक लोग करें डाउनलोड 

डीएम सुधा वर्मा ने कहा कि कि जाम रोकने के लिये मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाएं। चौराहों पर नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगवाएं। ब्रेकरों पर पेंट करवा दें। यदि कहीं ट्रांसफार्मर या पोल, मुख्य सड़क के पास हैं तो उन्हें सड़क से दूर हटाकर शिफ्ट करा दें।

पाइप लाइन का कार्य करने पर नगर पालिका या जलनिगम द्वारा तत्काल गड्ढे भरवाकर ठीक करा दें। अशोक नगर और मिशन हास्पीटल के पास गड्ढों को तत्काल ठीक कराया जाये। मुख्य मार्गों पर जहां ब्लैक स्पॉट्स हैं, जैसे बिलराम रोड, हजारा नहर, पटियाली-अलीगंज रोड पर अशोकपुर के आसपास दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये।

उनके नजदीकी अस्पतालों में हर समय एम्बूलेंस उपलब्ध रहे। जिससे दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों को मदद उपलब्ध कराई जा सके। डीएम ने कहा कि सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस के साथ ही उनके ड्राइवरों का चरित्र प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का भी सत्यापन किया जाए।

स्कूलों, चिकित्सालयों, साइलेंस जोन के आसपास सड़कों पर संकेत चिन्ह अवश्य लगवाये जाए। एसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने, रांग साइड गाड़ी चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवर स्पीड पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। युवाओं और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाए।

एआरटीओ आरपी मिश्रा ने बताया कि यातायात संचालन में अनियमिततायें बरतने पर चालान किए जाने की कार्यवाही लगातार जारी है। एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे, सीएमओ डा. राजीव कुमार अग्रवाल, यातयात प्रभारी लक्ष्मण सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: घर-घर अक्षत लेकर जाएंगे राम भक्त, देंगे कार्यक्रम का आमंत्रण

संबंधित समाचार