कासगंज: नमो ऐप को लेकर हुई कार्यशाला, केपी सिंह बोले- जिले में अधिक से अधिक लोग करें डाउनलोड 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

फोटो- भाजपा कार्यालय पर नमो ऐप को लेकर हुई कार्यशाला में मौजूद जिला प्रभारी पूनम बजाज एवं जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी अन्य मंचासीन पदाधिकारी।

कासगंज, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को नमो ऐप को लेकर कार्यशाला हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं से जिले के निर्धारित दो लाख लोगों के मोबाइल पर एप डाउनलोड कराने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी निर्देश दिए। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया।

यह भी पढ़ें- कासगंज: लापरवाही से वायरल हुआ था गैंगस्टर का चार्ट, सिपाही निलंबित 

कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी पूनम बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पहुंचाई जा रही हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एलईडी वाहन एवं गोष्ठी करके बताया जा रहा है।  

बैठक की अध्यक्षता कर रहे  भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नमो ऐप को जिले के सभी पदाधिकरियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड करवाना है और उनको भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है। कार्यशाला को नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, राजवीर सिंह भल्ला, महेंद्र सिंह राणा, संजय सोलंकी, हीरा लाल कश्यप ने भी संबोधित किया। 

सुरेश माहेश्वरी, उत्तम चंद्र पाथरे, रामनिवास राजपूत, रामगोविंद महेरे, अनुरोध प्रताप सिंह, रूप किशोर कुशवाह, योगेश चौधरी, जितेंद्र बघेल, विष्णुदेव पाठक, केपी सिंह, कृष्णकांत वशिष्ठ, रानू वर्मा, डा. खूब सिंह, डीएस लोधी, डा. मनोज शर्मा, कुलदीप प्रतिहार, नंदकिशोर दिवाकर, डा. शैलेन्द्र यदुवंशी, प्रेमलता राना, हिमांशु उपाध्याय, भारत गुप्ता, सुनील गुप्ता, अभय मिश्रा, लालता लोधी,  मोहकम सिंह, आरुष गौतम, दिनेश भास्कर, प्रतीक माहेश्वरी, गजेंद्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पुलिस कार्यवाही में शिथिलता पर भड़के ग्रामीण, शव कोतवाली पर रखकर जताया आक्रोश 

संबंधित समाचार