कासगंज: पंचकोसीय परिक्रमा...आस्था के पथ पर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पंचकोसीय परिक्रमा के सफल आयोजन में प्रशासन ने झोंकी ताकत

सोरोंजी, अमृत विचार। प्रशासन ने अब पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।  परिक्रमा पथ की सफाई के साथ ही प्रकाश और पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया।  परिक्रमा पथ पर सुरक्षा एवं शांति के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे है। सफाई के लिए कई टीमें लगाई गई है।

पंचकोसी परिक्रमा 23 दिसंबर को सुबह शुरू होगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। तीर्थ नगरी में सफाई के साथ ही पेयजल और प्रकाश व्यवस्था पर खासा जोर है। अधिकारियों के लिए निरंतर परिक्रमा पथ के निरीक्षण का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया है। पंचकोसी परिक्रमा तीर्थ नगरी की परिधि में होती है। इस परिक्रमा पथ की लंबाई 15 किलोमीटर बताई गई। इस पथ को जोन व सेक्टर में भी बांटा जा रहा है। परिक्रमा शुरू होने के पूर्व सभी अपने तैनाती स्थलों पर पहुंच जाएंगे। डीएम सुधा वर्मा के निर्देश पर एसडीएम संजीव कुमार ने सोमवार को परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था देखी।

100 से अधिक जुटे मजदूर
परिक्रमा मार्ग पर सफाई के लिए 100 से अधिक मजदूर जुटे है। एसडीएम और पीडब्लूडी के अधिकारियों ने इन मजदूरों के कार्य की समीक्षा की है और निरीक्षण किया है। साथ ही समय रहते काम पूरा करने के निर्देश दिए है।

सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई जा रही है। परिक्रमा मार्ग पर कहीं भी कोई अव्यवस्था न रहे इसके लिए निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों के साथ योजना बनाई जा रही है। - संजीव कुमार, एसडीएम

आरएसएस ने झोंकी पूरी ताकत
सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में दीपक पाराशर के आवास पर बैठक हुई। पंचकोसी परिक्रमा को सफल बनाने की योजना , पत्रक वितरण, वार्ड एवं संघ दृष्टि से बस्ती वाई बैठक कर संपर्क अभियान को सफल बनाने का आहवान किया। साधु संतों के द्वारा सोशल मीडिया पर आहवान, दूर दराज के इष्ट मित्रों रिश्तेदारों को आमंत्रण की चर्चा की गई। बैठक में धर्म जागरण मंच के समन्वय प्रमुख दिनेश लवानिया, बौद्धिक विभाग प्रमुख डा. राधाकृष्ण दीक्षित, गोविंद, शिवांशु दुबे, राजेंद्र मौर्य, अभिषेक वशिष्ठ, जय किशन तिवारी, संजय कुमार दुबे, विपिन महेरे, विकास निर्भय, सत्यम चतुर्वेदी, अमित अग्रवाल, श्रीकांत तिवारी, आकाश गोस्वामी, सुधांशु भारद्वाज, यश महेरे, मनोज भारद्वाज, नन्हे कश्यप, बादल कश्यप, रजत कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: घर-घर अक्षत लेकर जाएंगे राम भक्त, देंगे कार्यक्रम का आमंत्रण

संबंधित समाचार