गोंडा: परिवहन मंत्री बन भाजपा विधायक को किया दुकान के लिए फोन, जानें फिर क्या हुआ...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने दर्ज कराया मुकदमा

गोंडा, अमृत विचार। राशन दुकान पाने के लिए स्वयं को प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नाम से भाजपा विधायक प्रेमनारायण पांडेय से राशन दुकान की सिफारिश कर दी। इसके बाद दुकान का प्रयास करने वाला आदमी विधायक पांडेय को फोन कर मिलने के लिए मंत्री के फोन का हवाला दिया। 

विधायक ने एसडीएम को बुलाकर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को कानून के हवाले कर दिया। पुलिस ने बब्लू वली समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी। मामला तरबगंज तहसील के ग्राम काशीपुर के रिक्त राशन दुकान से जुड़ा है। 

दुकान पाने के लिए पहले परिवहन मत्री दया शंकर सिंह के नाम से विधायक प्रेम नरायन पांडेय को फोन कर कोटा बब्लू अली को दिलाने के लिए कहा गया, इसके अलावा एसडीएम को भी फोन कराया गया। एक हफ्ते के भीतर कोटा कराने की हिदायत दी गयी। इस बारे में विधायक पांडेय ने सूबे के परिवहन मंत्री सिह से जानकारी ली तो मंत्री ने बताया कि उनकी ओर से कोई फोन नहीं किया गया। 

इसके बाद कोटा चाहने वाले व्यक्ति का फोन विधायक के पास आ गया कि मंत्री जी ने आपके पास भेजा है। विधायक ने कहा कि आइये हम आपका ही इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद विधायक पांडेय ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया और मिलने गये व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला तरबगंज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें;-Allahabad High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में फैसला सुरक्षित

संबंधित समाचार