रामपुर: अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक और लैब को किया सील, दुकानों के शटर गिराकर भागे संचालक
रामपुर, अमृत विचार। पटवाई कस्बे में अवैध रूप से चल रहे दो झोलाछाप के क्लीनिक तथा एक लैब को नोडल अधिकारी डा. के के चहल ने सील कर दिया। जिसके बाद बाकी झोलाछाप तथा लैब संचालक अपनी अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग गए। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन रहा।
क्षेत्र में लगातार बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चल रहे हैं। जिसकी शिकायतें लगातार अधिकारियों को मिल रही हैं। उसी के चलते सोमवार को नोडल अधिकारी डा. के के चहल ने पटवाई में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल, झोलाछाप क्लीनिक तथा अवैध पैथलॉजी लैब पर छापेमारी शुरूकर दी। इस दौरान पटवाई में संचालित एक क्लीनिक पर पहुंच गए।
जहां पर उनको पूजा नाम की महिला मिली। संचालक से क्लीनिक संचालन के कागजात मांगे तो कागजात प्रस्तुत न होने पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। उसके बाद दूसरे क्लीनिक पर पहुंचे, तो वहां पर सूरज नाम का युवक मिला। उससे भी कागजात मांगे, वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद उसको भी सील कर दिया गया। इसके बाद एसआर बेबी हॉस्पिटल एंड पैथलॉजी लैब को भी सील कर दिया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे व ईंट पत्थर, मारपीट में दो लोग हुए चोटिल, मचा हड़कंप
