रामपुर : खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे व ईंट पत्थर, मारपीट में दो लोग हुए चोटिल, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। अवैध खनन के वाहनों को आगे-पीछे करने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर चले लात-घूसें व ईंट पत्थर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहें दोनों पक्षों को शांत कराया और कोतवाली ले आई।

मामला रविवार देर रात चकफेरी मोड़ का बताया जा रहा है। जनपद में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ द्वारा अवैध खनन व ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई है। परन्तु यह टीम अभी तक क्षेत्र में अपना रसूख नहीं जमा पाई है। बताया जाता है कि उत्तराखंड की ओर से खनन से भरे ओवरलोड वाहन आगे-पीछे आ रहे थे। तभी वाहनों के चालक अपना वाहन आगे-पीछे निकालने को लेकर आपस में भिड़ गए, पहले दोनों में कहासुनी हुई।

बाद में दोनों चालकों के समर्थक पहुंचकर और जमकर लात घूसें व ईंट पत्थर चले। हंगामा शुरू हो गया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे खनन माफिया को शांत कराया। दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। सोमवार को दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे थे। लाख कोशिशों के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध खनन व ओवरलोडिंग का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा जबकि प्रशासन इस पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के दावे कर रहा है। हालांकि खनन को लेकर हंगामे व मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: घायल अवस्था में मिले अज्ञात की उपचार के दौरान मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी

संबंधित समाचार