मीरजापुर की बेटी प्रज्ञा को BHU में मिला एक साथ मिला पांच Gold Medal, क्षेत्र में हर्ष

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मीरजापुर। एक साथ पांच गोल्ड मेडल से बीएचयू टापर छात्रा हुई पुरस्कृत। पशु चिकित्सक की पुत्री की उपलब्धि लालगंज क्षेत्र के छात्राओं के लिए प्रेरणा की प्रतीक बनकर उभरी है। क्षेत्र की महिलाओं में यह चर्चा का विषय बना हुआ है की बालिकाएं सच में प्रतिभावान होती है।

लालगंज पशु चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी रहे डॉक्टर ईश्वर देवनारायण चतुर्वेदी की पुत्री प्रज्ञा चतुर्वेदी बीएचयू से मास्टर ऑफ आर्ट सोशल साइंस फैकेल्टी गोल्ड मेडल से पुरस्कृत होने के साथ सुरेंद्र जोशी जेटली गोल्ड मेडल, प्रोफेसर बैद्यनाथ सरस्वती मेमोरियल गोल्ड मेडल, स्वर्गीय दीपचंद सिसोदिया मेमोरियल गोल्ड मेडल, प्रोफेसर अमरज्योति सिंह गोल्ड मेडल समेत पांच गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

एक साथ पांच गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली बीएचयू की छात्रा पशु चिकित्सक की पुत्री प्रज्ञा की ग्रामीण इलाके के साथ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह तहसील क्षेत्र की पहली छात्रा है जिन्हें एक साथ पांच गोल्ड मेडल प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है। 

उनके इस उपलब्धि के बारे में शिक्षाविद डा धर्मजीत सिंह ने बताया कि लड़कियां सपना देखना ही नहीं जानती बल्कि साकार करने की क्षमता भी रखती हैं। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी ने कहा कि संविधान के अधिकारों से नारी वंदन की जय हो रही है। भाजपा नेता जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा नारी की दस्तक है। पुरस्कृत चिकित्सक के पुत्री के बारे इंजीनियर सवितेश चतुर्वेदी ,सविता चतुर्वेदी, श्वेता, डॉ कृष्णानंद, श्रीकांत, जल वैज्ञानिक पीयूष कुमार पांडेय ने प्रेरक बताया।

यह भी पढ़ें: SGPGI Fire: एक महीने के बच्चे की मौत पर छलका नाना का दर्द, कहा- लोग पहले अपनी जान बचाते या मेरे बच्चे की

संबंधित समाचार