संत कबीर नगर: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर भारी पड़ रही बिजली कटौती
स्नातक और परास्नातक की चल रही परीक्षाओं की तैयारियों में भी पड़ रही बाधा
संतकबीरनगर। फ़रवरी माह में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षार्थी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। परीक्षार्थियों को पढ़ाई के लिए भोर के तीन बजे से छह बजे तक का समय सबसे मुफीद माना जाता है। जैसे ही छात्र पढ़ाई शुरू करते हैं बिजली काट दी जाती है। बिजली कर्मचारियों का कहना है कि रोस्टिंग के चलते बिजली कटौती की जाती है। परीक्षार्थियों ने रोस्टिंग के समय में परिवर्तन की गुहार लगा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ इन दिनों स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने से पूर्व एकबार उस विषय की किताबें सरसरी निगाह से देखते हैं। बिजली कटौती के चलते छात्रों को परीक्षा की तैयारियों में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र अवनीश, राकेश, सुनील कुमार, सुशील आदि का कहना था कि पहले कैरोसिन तेल मिलता था तो लालटेन आदि जलाकर पढ़ाई पूरी कर लेते थे। लेकिन योगी सरकार ने कैरोसिन सप्लाई बंद कर दिया है। बिजली कटने के बाद मोबाइल फोन की टार्च जलाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
ये भी पढ़े:- शिक्षकों को जल्द मिलेगी चयन व प्रोन्नत वेतनमान की ऑनलाइन सुविधा, शिक्षा महानिदेशक की तैयारी
